जौनपुर – जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने महज पांच दिनों में आय, जाति, निवास, और वरासत प्रमाण पत्रों के 4133 आवेदनों का निस्तारण करके प्रदेश के अन्य जिलाधिकारियों के लिए मिसाल पेश की है। जिलाधिकारी की इस त्वरित कार्रवाई से प्रमाण पत्रों के लिए तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय पर भटकने वाले आवेदकों को बड़ी राहत मिली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठकों में राजस्व संबंधी मामलों का तय समय सीमा में निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि आम जनमानस को त्वरित लाभ मिल सके। इसी मंशा के अनुरूप जौनपुर के नवनियुक्त जिलाधिकारी के प्रयासों से आय, निवास, और जाति प्रमाण पत्रों का त्वरित निस्तारण किया गया।
तीन दिन में निस्तारित हुए 3,840 आय प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 15 सितंबर को जिले की कमान संभालते ही लंबित प्रमाण पत्र आवेदनों पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान 4148 आय प्रमाण पत्र, 75 जाति प्रमाण पत्र, 74 निवास प्रमाण पत्र, और 218 उत्तराधिकारी/वरासत से जुड़े मामले लंबित थे। अधिकारियों की असमर्थता के बावजूद, जिलाधिकारी ने इन्हें तीन से चार दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए। नतीजतन, 16 से 20 सितंबर के बीच 3,840 आय प्रमाण पत्र, 73 जाति प्रमाण पत्र, 71 निवास प्रमाण पत्र और 169 उत्तराधिकारी/वरासत से जुड़े आवेदनों का निस्तारण किया गया।
लंबित आवेदनों की संख्या हुई न्यूनतम
21 सितंबर तक आय प्रमाण पत्र के 308, निवास के 03 और जाति प्रमाण पत्र के 02 आवेदन ही लंबित बचे हैं, जिन्हें जल्द ही निस्तारित कर दिया जाएगा। उत्तराधिकारी/वरासत के 49 आवेदन भी शीघ्र ही निपटाए जाएंगे।
प्रमाण पत्र निस्तारण की समय सीमा
जिलाधिकारी ने बताया कि आय प्रमाण पत्र शिक्षा संबंधित मामलों में एक हफ्ते और अन्य मामलों में 15 दिनों में जारी किया जाता है। जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए 20 दिनों की समय सीमा है, जबकि उत्तराधिकारी/वरासत के मामलों के लिए 21 दिन की समय सीमा निर्धारित है।