जफराबाद क्षेत्र के बीबीपुर गांव में समर बहादुर सिंह, जो कि पेशे से एडवोकेट हैं, के घर पर हुई लाखों की चोरी। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और लगभग 1 लाख रुपये नगद तथा लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाएगा।