आलमारी से किताब निकाल रही छात्रा को सांप ने डसा, मौत
अगस्त 28, 2024
0
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के छनेहता गांव में मंगलवार रात एक दुखद घटना घटी। 14 वर्षीय खुशी पाल, जो कक्षा 8 की छात्रा थी, पढ़ाई के लिए आलमारी से किताब निकाल रही थी, तभी वहां छिपे सांप ने उसे डस लिया। घटना रात करीब 8 बजे की है। खुशी अचेत होने लगी, और परिजन उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
अन्य ऐप में शेयर करें