पुलिस परीक्षा में आधार कार्ड में कूटरचना कर परीक्षा देने वाला अभ्यर्थी गिरफ्तार

आशीष श्रीवास्तव
0

 


जौनपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे नकल विरोधी परीक्षा अभियान के तहत थाना लाइन बाजार पुलिस ने पुलिस परीक्षा में आधार कार्ड में कूटरचना कर परीक्षा देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

आज दिनांक 31.08.2024 को निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, साइबर क्राइम मछलीशहर, जौनपुर, ने टीडी कॉलेज, जौनपुर के विज्ञान भवन में परीक्षा केंद्र से तुफान सिंह पुत्र भैय्याराम यादव, निवासी चककुतुबुद्दीनपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने पुलिस भर्ती परीक्षा में लाभ लेने के उद्देश्य से कूटरचित आधार कार्ड का प्रयोग किया था।

पुलिस द्वारा आरोपी को उ0नि0 ईशचंद यादव की अभिरक्षा में थाना स्थानीय लाया गया, जहां निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा की तहरीर पर मु0अ0सं0 444/24 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 13- उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • तुफान सिंह पुत्र भैय्याराम यादव, निवासी चककुतुबुद्दीनपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज।

आपराधिक इतिहास:

  • मु0अ0स0 444/24 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 6/7 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर।

बरामदगी:

  1. एक आधार कार्ड
  2. एक प्रश्न पुस्तिका मय ओएमआर शीट
  3. एक प्रवेश पत्र
  4. एक हाईस्कूल की मार्कशीट

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  • निरीक्षक श्री राजेश कुमार मिश्रा, निरीक्षक साइबर क्राइम मछलीशहर, जौनपुर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top