जौनपुर के भदराव बरसठी गांव की रहने वाली कुमारी आस्था मौर्य ने सेल्फ स्टडी कर एमबीबीएस में चयनित होकर गांव का नाम रोशन किया है। उन्हें मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में प्रवेश मिला है। आस्था की बड़ी बहन, सौम्या मौर्य, भी पिछले वर्ष बीएचयू वाराणसी में एमबीबीएस में चयनित हुई थीं। शुक्रवार को आस्था के इस उपलब्धि से उनके चाचा राकेश मौर्य (जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी) समेत पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
आस्था की इस सफलता से गांव में भी जश्न का
माहौल है, और उनकी इस मेहनत व लगन की सभी तारीफ कर रहे हैं।