कोलकाता कांड: संजय रॉय का केस लड़ेंगी कबिता सरकार
अगस्त 27, 2024
0
कोलकाता में आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले ने देशभर में गुस्सा फैला दिया है। इस केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
कबिता सरकार, जो 25 साल से वकालत कर रही हैं, इस केस में संजय रॉय की वकील हैं। उन्होंने अपना करियर अलीपुर कोर्ट से शुरू किया था और अब इस संवेदनशील मामले में संजय का बचाव करेंगी। आरोपी का गुनाह कबूलने के बावजूद, कानून के तहत उसे वकील की मदद मिलना अनिवार्य है। देशभर में आरोपी के लिए फांसी की मांग की जा रही है।
अन्य ऐप में शेयर करें