भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, IMF के साथ संबंध और मजबूत करने की तैयारी - निर्मला सीतारमण

आशीष श्रीवास्तव
0

नई दिल्ली, 'As Trusted News'।* भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ अपने संबंधों को और गहरा करने के लिए तैयार है। 



शनिवार को सीतारमण ने IMF की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ से मुलाकात के बाद कहा कि भारत IMF के साथ सहयोग बढ़ाने के नए तरीकों की तलाश कर रहा है। इस बैठक में गीता गोपीनाथ ने वित्तीय नीति में निरंतरता बनाए रखने के लिए भारत की तारीफ भी की।


वित्त मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत IMF के साथ अपने सहयोग को अत्यधिक महत्व देता है और आने वाले समय में इसे और मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण में कहा था कि भारत सभी क्षेत्रों में बड़े सुधार कर रहा है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। गीता गोपीनाथ ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत की विकास दर उम्मीद से बेहतर रही है और वह तेजी से आगे बढ़ रहा है।


ग्रामीण अर्थव्यवस्था में निजी खपत बढ़ने के साथ ही, दोपहिया वाहनों और एफएमसीजी क्षेत्र के प्रदर्शन ने भी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है। इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून सामान्य रहने की संभावना है, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि और खपत में बढ़ोतरी हो सकती है।


*एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में मजबूती*  

हाल के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों का कुल उत्पादन 24.37 लाख यूनिट रहा है। वहीं, ग्रामीण बाजार में एफएमसीजी क्षेत्र में भी तेजी देखने को मिल रही है। 


विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही रफ्तार जारी रही तो भारत आने वाले वर्षों में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top