उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से रक्षाबंधन पर माताओं और बहनों के लिए फ्री बस सेवा की सुविधा तो थी ही। अब परिवहन निगम ने प्रदेश में पांच दिन होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष सुविधा देने की घोषणा की है। भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से भी बसों का किराया नहीं लिया जाएगा।
संवाद सहयोगी, वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए निगम की ओर से निश्शुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र की एक कॉपी बस के परिचालक के पास जमा करनी होगी।
23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान आम यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा के भी बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
परिचालन से जुड़े लोगों के अवकाश कैंसल
निगम में अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं, परिचालन से जुड़े लोगों का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि परिवहन निगम की बसें परीक्षार्थियों को निश्शुल्क यात्रा कराएंंगी। इसके लिए अभ्यर्थी कोे अपने प्रवेश पत्र की छाया प्रति परिचालक को उपलब्ध करानी होगी।