जौनपुर के पुलिस अधीक्षक, डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मडियाहुँ के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में, उ0नि0 राजकुमार भारद्वाज और उनकी पुलिस टीम ने रामपुर बाजार में साधु का भेष धारण कर ठगी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में इन्सान अली पुत्र नसीरूद्दान, निवासी नेवादा रमईपुर, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ और नसीम पुत्र झीन्नू, निवासी तुर्की बघईला, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर शामिल हैं। इनके खिलाफ धारा 319(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।