कर्बला के शहीदों का चेहलुम: जौनपुर में गमगीन माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया

आशीष श्रीवास्तव
0


जौनपुर। कर्बला के शहीदों का चेहलुम जिले में सोमवार को गमगीन माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर में विभिन्न स्थानों पर मजलिसें आयोजित की गईं, जिसके बाद इमाम चौकों पर रखे गए ताजिये, शबीहे तुर्बत, अलम, और जुलजुनाह के साथ जुलूस निकाले गए। यह जुलूस करबला पहुंचकर गंजे शहीदा में ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक करने के साथ समाप्त हुए।


नगर के मुफ्ती मोहल्ला मौला अली घाट, मोहल्ला कटघरा, और बख्शा के रन्नो गांव में परंपरागत रूप से ताजिये के जुलूस निकाले गए। इन जुलूसों में नौहा मातम करती हुई अंजुमनों ने ताजियों और शबीहे तुर्बत को सुपुर्द-ए-आब किया। मुफ्ती मोहल्ला का जुलूस गोमती नदी के मौला अली घाट पर स्थित इमाम बारगाह से निकाला गया, जिसे अंजुमन सज्जादिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया।


मजलिस में मौलाना महफुजुल हसन खां ने खेताब करते हुए कर्बला की घटना और हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बाद यजीदी हुकूमत द्वारा उनके परिवार पर किए गए अत्याचारों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि हजरत इमाम हुसैन की बहन जनाबे जैनब ने सबसे पहले अपने भाई का चेहलुम मनाया था, और आज हम सब मिलकर उनके चेहलुम को दरिया के किनारे मना रहे हैं। 


इसके बाद जुलजुनाह, अलम, और ताबूत के साथ जुलूस निकाला गया, जिसमें मौलाना हसन अकबर ने अमारियों का ताअर्रुफ कराया। जुलूस में नगर की सभी अंजुमनें नौहा मातम करती हुई गोमती नदी के अली घाट पर पहुंचीं, जहां डॉ. कमर अब्बास ने तकरीर की और फिर अलम और तुर्बत को मिलाया गया।


सुरक्षा के लिए पुलिस दल बल के साथ सीओ सिटी गुप्ता, शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा, पुरानी बाजार चौकी प्रभारी, जल पुलिस, और महिला पुलिस मौजूद थी। जुलूस के संयोजक अंजुमन के अध्यक्ष सैयद मेहदीउल हसन और महासचिव हसन जाहिद खां "बाबू" ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया। 


इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में रामसूरत मौर्या, अध्यक्ष के प्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रभान इंदु सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संचालन असलम नकवी और शम्सी आज़ाद ने किया। कार्यक्रम में अली कमेटी, हुसैन कमेटी, और अब्बास कमेटी के लोगों ने शबील का इंतजाम किया। 


प्रोग्राम में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व सभासद शब्बीर हैदर उर्फ सदफ, हाजी हिमायु मंज़र, जैकी बाबर, मोहम्मद मेहदी, दिलशाद हुसैन, फैज़ मेहदी, जीशान हैदर, पोपट, एबाद, बबलू लंबू, चंदन, शाजान खान, फैज़ान अली, समन खान सहित अन्य लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top