मुंगरा बादशाहपुर हिंदुस्तान संवाद।फायर ब्रिगेड स्टेशन के कर्मचारियों ने मंगलवार को शाम क्षेत्र के फायर ब्रिगेड स्टेशन सतहरिया से तिरंगा यात्रा निकाला।
फायर ब्रिगेड स्टेशन के लोगो ने निकाला तिरंगा यात्रा |
इस दौरान तिरंगा यात्रा सतहरिया फायर स्टेशन के सेकेंड आफिसर अनिल यादव के नेतृत्व में निकाला गया। जो सतहरिया से शुरू होकर मुंगरा बादशाहपुर नगर से होते हुए पुनः सतहरिया स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन पर आकर समाप्त हो गया। इसमें फायर स्टेशन के सेकेंड आफिसर अनिल यादव, फायरमैन सनोज कुमार, सुधीर कुमार, बृजेश कुमार, प्रवीण तिवारी, सुनील बिंद, आलोक पटेल, शिवाकांत, आलोक रंजन, अमर प्रताप, के साथ अग्नि सचेतक प्रतीक श्रीवस्ताव, सुंदरम यादव, दिनेश पाल, निगम यादव, अरुण यादव, अनुराग गुप्त, मो 0 अफजल समेत अन्य लोग शामिल रहे।