पिकअप की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक घायल, रेफर

आशीष श्रीवास्तव
0

मुंगरा बादशाहपुरहिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाईवे पर बुधवार को दोपहर करीब एक बजे पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर किया।

पिकअप की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक घायल, रेफर
पिकअप की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक घायल, रेफर

मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सराय रहिचंदा निवासी 35 वर्षीय रमेश पटेल पुत्र नन्हेलाल के साथ इसी गांव का 21 वर्षीय प्रेम चंद्र पटेल पुत्र अमृतलाल बाइक पर सवार होकर सतहरिया पेट्रोल भराने जा रहा था। जैसे ही इसकी बाइक हाईवे पर पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार धक्का मार दिया। दोनो बाइक समेत दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो की मदद से एंबुलेंस द्वारा दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में दाखिल कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख चिकित्सक ने दोनो को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top