विशेष शाखा अभिसूचना विभाग, जौनपुर के एएसआईओ रविशंकर का सरकारी मोबाइल चोरी हो गया है। इस संबंध में उन्होंने थाना लाइन बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना 21 अगस्त 2024 की है, जब भारत बंद के आवाहन के चलते अम्बेडकर तिराहा, थाना लाइन बाजार क्षेत्र में एक जुलूस के दौरान सूचना संकलन करते समय उनके सरकारी मोबाइल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से चुरा लिया।
चोरी हुए मोबाइल में सीयूजी सिम नंबर 9454409980 था। यह मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी ए-23 (5जी) मॉडल था
एएसआईओ रविशंकर ने पुलिस से अनुरोध किया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।