शुक्रवार को टीडी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभय मदेशिया, पुत्र राजेश कुमार, चिरैयाकोट, मऊ को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में फेल होने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस का आरोप है कि उसकी जन्मतिथि में हेराफेरी कर वह परीक्षा देने योग्य बना था, जबकि वास्तव में वह योग्य नहीं था। अभय मदेशिया
वहीं, दूसरी तरफ, वीरेंद्र की जगह राघवेंद्र कुमार वर्मा, जनपद फतेहपुर को दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दोनों को इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह और राम सजन यादव ने पुलिस हिरासत में लेकर लाइन बाजार थाने भिजवाया। खबर लिखे जाने तक दोनों की जांच पड़ताल चल रही थी और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।