लखनऊ, प्रसं। प्रदेश के 67 जिलों में शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग नौ लाख अभ्यर्थी 1174 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 23, 24 और 25 अगस्त को हुई परीक्षाओं में 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने के बाद, 30 अगस्त की परीक्षा के लिए सुरक्षा और भी सख्त कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया की अंतिम परीक्षा 31 अगस्त को होगी।
सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन करीब नौ लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
अगस्त 30, 2024
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें