पंडित जी रामलीला समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

आशीष श्रीवास्तव
0


जौनपुर: पंडित जी रामलीला समिति, टाउन हाल की बैठक रविवार, 25 अगस्त 2024 को गोकुल घाट, पुरानी बाजार पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र सेठ ने की, जबकि संचालन श्री सुनील सेठ द्वारा किया गया। बैठक में आगामी रामलीला, दशहरा मेला, और जौनपुर के प्रसिद्ध भरत मिलाप के आयोजन की विधिवत् रूपरेखा प्रस्तुत की गई।


बैठक की शुरुआत में नवनियुक्त महामंत्री श्री मनोज वर्मा का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र सेठ ने विभिन्न सजावट कमेटियों के पदाधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान किया। उन्होंने बैठक के दौरान रामलीला और भरत मिलाप के आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों की सराहना की।


संरक्षक श्री श्याम मोहन अग्रवाल और श्री ओ.पी. गुप्ता (पूर्व) ने बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए मेला की सजावट और शहर को आकर्षक ढंग से सजाने पर जोर दिया। संरक्षक श्री अनिल जायवाल (हरिओम) ने सभी सदस्यों से मेला को भव्य रूप से कराने में योगदान देने की अपील की।


बैठक के बाद सावनी भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें उ.प्र. सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. रामसूरत मौर्य, राधेरमण जायसवाल, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 


महामंत्री पंडित जी रामलीला समिति, श्री मनोज वर्मा ने बताया कि समिति आने वाले दिनों में रामलीला और दशहरा मेला के आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण तैयारी करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top