जौनपुर। ओपन जयपुर गेम्स चैंपियनशिप में जिले के दो होनहार खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का गौरव बढ़ाया है।
अजितराजस्थान के जयपुर स्थित बालाजी कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित 9वें ओपन जयपुर गेम्स चैंपियनशिप में बरसठी विकासखंड के बनकट गांव के मास्टर एथलीट अजित यादव ने हाई जंप स्पर्धा में गोल्ड मेडल और इसी गांव के शेष बहादुर मौर्य ने गोला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
शेर बहादुर23 से 25 अगस्त तक चली इस प्रतियोगिता में देश भर के हजारों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अजित और शेष बहादुर की इस सफलता पर मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष जिलाजीत यादव, सिकंदर बहादुर मौर्य, रतन चंद, संदीप सिंह, डॉ हेमंत यादव, प्रकाश चंद्र, जितेंद्र कुमार, संतोष यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।