आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा का सम्मान समारोह संपन्न

आशीष श्रीवास्तव
0



जौनपुर: आम आदमी पार्टी जौनपुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा का स्वागत एवं सम्मान समारोह मंगलम लान, कलेक्ट्रेट कचहरी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने रामरतन विश्वकर्मा को जिलाध्यक्ष पद का मनोनयन पत्र सौंपा। इस अवसर पर प्रांत महासचिव मनोज गुप्ता, वाराणसी जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल और भदोही जिलाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।


प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने इस मौके पर कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार का कार्य कर रही है और इसी क्रम में जौनपुर में पुरानी जिला कार्यकारिणी को भंग कर रामरतन विश्वकर्मा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि रामरतन विश्वकर्मा पूर्व में काशी प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए प्रयागराज जिला प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि रामरतन विश्वकर्मा अपने कार्यकाल में पार्टी के संगठन और उसकी विचारधारा को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।


अपने स्वागत भाषण में रामरतन विश्वकर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जौनपुर की स्थानीय समस्याओं का समाधान करना और सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को जमीन पर उतारना है। उन्होंने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए कार्य करेंगे।


पूर्वांचल प्रांत के प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी के संगठन निर्माण को लेकर रणनीति पर चर्चा की। पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष और सदर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. विनोद वत्स ने शुभकामनाएं देते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।


कार्यक्रम के दौरान पवन तिवारी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान महासचिव विनोद प्रजापति ने किया।


इस अवसर पर मुरली मनोहर, साधना त्रिपाठी, सुभाष मौर्य एडवोकेट, मोहम्मद शत्रुघ्न सिंह सोनू, जय यादव, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एच. एन. तिवारी, बीएल मौर्य, रामजी गुप्ता, लालमणि गौतम, डॉ. अंबिका प्रसाद मौर्य, रामाश्रय चौहान, लल्लन पतौरा, राम प्रसाद, ओंकारनाथ विश्वकर्मा, बसंत लाल, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनीता मिश्रा, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव, डॉ. पवन सिंह, रामकुमार बिन्द, बंटी अग्रहरि, बबलू गुप्ता, जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अनिल धर, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी, बंदना मिश्रा, तीरथ राज यादव, संजय पाल, विद्याधर मिश्र, विजय सिंह बागी, मोहम्मद इसरार, प्रदीप मिश्र समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top